समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के भारतीय जनता पार्टी खानपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार झा ने मंडल कार्यसमिति टीम का घोषणा किया। 53 सदस्यों को नवगठित कार्यकारिणी टीम में स्थान दिया गया है। कार्यसमिति टीम में प्रमोद कुमार पोद्दार, धीरज कुमार राम को महामंत्री अजय कुशवाहा चंद किशोर चौधरी अशोक कुमार झा उर्मिला देवी जूली कुमारी सरिता देवी को उपाध्यक्ष सुनील महतो, चंदन कुमार झा, हेम नारायण महतो, आसाराम राय, भारती कुमारी, पूजा कुमारी को मंडल मंत्री पवन मिश्र को कोषाध्यक्ष के साथ ही पंकज कुमार कुशवाहा को आईटी सेल, वहीं मनीष कुमार झा को प्रवक्ता सोशल मीडिया एवं मीडिया सेल के पद पर मनोनीत किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।