वर्ष 2015 में मुफ्त योजनाओं के लालच दिखाकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी का रिकॉर्ड योजनाओं को पूरा करने को लेकर भी बेहद खराब रहे हैं। केजरीवाल ने वर्ष 2015 के घोषणापत्र में दिल्ली की जनता से किए गए 70 वादों में से 67 भी 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव तक पूरे नहीं हो सके हैं।दरअसल, पिछले दो सालों से दिल्ली में राजकोषीय घाटा 55 गुना बढ़ गया है। वर्ष 2019-20 में पेश किए गए दिल्ली बजट में 5,902 करोड़ रुपए का राजकोषीय घाटा अनुमानित है जो वर्ष 2018-19 के संशोधित अनुमान से 5,213 करोड़ रुपए अधिक है।तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं का फ्री बिजली-पानी-बस योजना का विरोध थमा नहीं है. बीजेपी सांसद विजय गोयल ने अपने आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए केजरीवाल सरकार की बिजली-बस मुफ्त करने की योजना का माखौल उड़ाया गया है.
बीजेपी सांसद विजय गोयल के घर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, 'काम करो न करो, दो महीने बिजली बस मुफ्त करो. मुफ्त का चंदन घिस अरविंदम... लोक अभियान.' दिल्ली चुनाव के दौरान विजय गोयल ने फ्री बिजली-पानी-बस को मुद्दा बनाया था, लेकिन बीजेपी को इसका फायदा नहीं है. बीजेपी सिर्फ 70 में से 8 सीटों पर ही जीत पाई.