राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 फरवरी,20 ) । विधायक ने किया 60 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने करीब 60 लाख के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया l उन्होंने आज चांदचौर करिहारा में 12, 63,158 रुपये की लागत से बनने वाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास, चांदचौर पश्चिमी में 14,76,501 रुपये की लागत से मदरसा में बनने वाले 02 कमरों के निर्माण का शिलान्यास, सातनपुर में 14,43,901 रुपये की लागत से बनने वाली सामुदायिक भवन का शिलान्यास, पतैली पूर्वी में 12,63,348 रुपये से बनने वाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास तथा पतैली पूर्वी में ही 5,48,100 रुपये से निर्मित PCC सड़क का उद्घाटन किया । उक्त मौके पर स्थानीय ग्रामीण इत्यादि भारी संख्या में मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।