पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 फरवरी,20 ) ।स्थानीय जी० एम० आर० डी० कॉलेज, मोहनपुर के अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण यादव ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे जिसका शोध शीर्षक है:- द अवेकेनिंग ऑफ दलित कांससनेस इन दी प्रजेंट सिनेरियो "ज्ञातव्य हो कि 64 वें ऑल इंडिया इंगलिश टीचर्स कोंफ्रेंस जो कि पी० जी० डिपार्टमेंट ऑफ इंगलिश एंड रिसर्च सेंटर, मगध विशवविद्यालय, बोधगया में द एसोसियन फॉर इंग्लिश स्टडीज ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एन ओवरभ्यू ऑफ लिटरेचर्स इन इंगलिश लेंग्वेज: कंटीन्यूटी एंड डिपार्चर ,"6-8 फरवरी 2020 तक आयोजित होंगे।
महाविद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय,वरीय शिक्षक सह सिनेट सदस्य प्रोफेसर रामागार प्रसाद, डॉ संतोष कुमार,प्रो० दिनेश प्रसाद, प्रो० सर्यप्रताप, डॉ संजीत लाल, डॉ ० आफसा बानो, डॉ० स्वाति राय, डॉ ०अनिल कुमार कर्ण, डॉ उदय कुमार शिक्षकेतर कर्मचारियों में श्री दीनानाथ साहू, रत्नेश कुमार सिंह,रामदयाल राय,युगल किशोर, सीमांत कुमार, राजेश कुमार नंदन, अशेश्वर राय, वीरेंद्र कुमार यादव,चंदन,रुदल राय, विष्णुधारी राय तथा छात्रों सुजाता,बिंदु,अनामिका,निखिल, अंजली ने बधाई दिया। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।