समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । श्री 108 सन्त रविदासजी की 643 वीं जयंती समारोह के अवसर पर शंभुपट्टी पंचायत की 151 बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । विगत 30 वर्षों से शंभुपट्टी पंचायत में रविदास जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जाती रही है। बूढ़ी गंडक समस्तीपुर से जल भरकर 151 बालिकाएं ताजपुर रोड होते हुए शंभुपट्टी ,हरिजन चौपाल पूजन स्थल पर आकर समाप्त हुई।जहाँ हर वर्ष की भाँति रामप्रवेश राम ने विधिवत पूजन किया।कलश यात्रा का नेतृत्व समाज सेवी सह पंचायत समिति पति विजय कुमार राम एवं रामविनय राम कर रहे थे।इस अवसर पर शम्भूपट्टी पंचायत की मुखिया रेणु देवी,एवं पंचायत मान्यता देवी ने पूरे ग्रामवासियों को शुभ कामनायें दी।एवं आपसी शांति एवं भाईचारे को बनाये रखने को कहा। मुख्य अतिथि के रुप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने भाग लिया विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी संतोष कुमार सिंह , प्रवीण कुमार सिंह राकेश कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार संजय राम, रंजीत राम, महिंद्र पासवान देवेंद्र राम, प्रेमनाथराम, राजेश राम, मनोज राम, रंदन राम परमेश्वर पंडित, विजय राम, रामविनय राम,रामप्रवेश राम, महिंद्र पासवान, देवेंद्र राम, प्रेमनाथ राम, राजेश राम, मनोज राम, रंदन राम, परमेश्वर पंडित इत्यादि शामिल हुऐ । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।