राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी, 20 । लोजपा नगर कार्यालय रामबाबू चौक समस्तीपुर में संत रविदास जी का 643वीं जयंती मनाई गई।
मौके पर युवा लोजपा नेता राजा पासवान ने कहा कि रविदास जी एक धार्मिक संत थे उनहोंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को धर्म के राह पर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते रहे उनका एक दोहा याद है उनहोंने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा यथार्थ मन को पवित्र रखें तो आप ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक श्री विश्वनाथ पासवान,जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा,उमाशंकर मिश्रा,निरज भारद्वाज,युवा जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह,राजीव कुमार दास,अर्णव आर्या,रीना सहनी,शोभा राम,बिमला देवी़, कुणाल राम, सचिदानंद, फ़राज, सद्दाफ, राजेश सहनी सहित इत्यादि कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।