समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में ०8 करोड़ की लागत से 12 विभिन्न सड़कों का शिलान्यास मंत्री महेश्वर हजारी ने किया । उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधी राजकुमार, जदयू कार्यकर्ता महावीर साहनी, लक्ष्मी सिंह, रामचंद्र फौजी, देव शंकर ठाकुर, भोला सिंह, मोहन जी व अन्य कार्यकर्ता गण संग गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे । उक्त सड़कों की सूची आप जनताओं की जानकारी के लिए मानस पटल पर दी जा रही है । शिलान्यास के दौरान मंत्री ने नोटिस किया कि एस. एच. से धरमपुर वाली रोड (2.84 KM) तो अभी ठीक ही है तो क्यों नहीं इसे अभी निरस्त करके इसी लागत राशी(56.52 लाख) से इसके बदले ज्यादा आवश्यक दुसरे सड़क के लिऐ टेंडर करवाया जाये । मैने ऐसा ही करवाया, मैने तुरंत इस संदर्भ मे सम्बंधित अभियंता एवं डी.एम. व सचिव से बात करके दुसरे सड़क की अनुशंसा भी कर दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।