अपराध के खबरें

8 मार्च को होगा 'फगुनाहट' कार्यक्रम


राजीव रंजन कुमार

सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । सारण जिले के लहलादपुर भोजपुरी भाषा,साहित्य व संस्कृति को समर्पित संस्था भोजपुरी भारती, का बैठक आज प्रखंड मुख्यालय जनता बाजार सारण में हुआ। जिसमें आगामी 08 मार्च 2020 को होली के अवसर फर कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 'फगुनहट' आयोजित करने का निर्णय लिया गया।भोजपुरी भारती अपने स्थापना काल 1984 से अब तक अनवरत भोजपुरी साहित्य व संस्कृति के लिए देश भर में भोजपुरी का अलख जगाने का काम कर रहा है। साथ ही भोजपुरी को भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए भी संघर्षरत रहा है। आज हुए इस बैठक में होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन, संस्कृतिक कार्यक्रम, भोजपुरी भारती का स्मारिका प्रकाशित करने एवं भोजपुरी जन जागरण अभियान द्वारा 21 फरवरी 2020 को दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्षण में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक का अध्यक्षता राज बल्लभ प्रसाद सेवक ने किया जबकि वहीं वीरेन्द्र कुमार मिश्र अभय, चन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता 'बेजोड़' वकील दीक्षित, गुरुचरण गुरु, श्यामदेव श्याम, ओम प्रकाश राजापुरी, सुशील प्रसाद (पूर्व मुखिया) फिल्म अभिनेता व कवि अभिषेक भोजपुरिया, रघुवर शर्मा व विजेन्द्र सिंह ने भाग लिया। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live