माता जगमातो देवी समतामूलक समाज की पोषक थी : जनसम्पर्क मंत्री
सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सिवान जिलान्तर्गत सिसवन क्षेत्र के नन्दा मुड़ा गांव में पूर्व जदयू विधायक स्वर्गीय जगमातो देवी की 84वी जयंती समारोह माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में समारोह आयोजित किया गया। जहां मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने लौह माता स्वर्गीय जगमातो देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजली अर्पित कर सभी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सूचना एवम् जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि माता जगमातो देवी समतामूलक समाज की पोषक थी और आगे उन्होंने कहा कि सदन में उनकी मिठास बोली भोजपुरी आज भी हम सबको आकर्षित करता था जहां माता जगमातो आज भी हम सभी के प्रेरणा स्रोत है।वहीं मौके पर उपस्थित महराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि माता जगमातो साहस और ऊर्जा की देवी थी और आगे उन्होंने कहा कि उनके सानिध्य में रहने का मौका मिला और हम सभी को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।वहीं सिवान सांसद कविता सिंह ने कहा कि माँ हमारी सासू मां वृहद परिवार संचालन की प्रेरणा थी जहां मौके पर सांसद कविता ने कहा कि हमारी माता जी अपने ही परिवार के समान पूरे जनता को भी अपना परिवार समझती थी और उन्ही के आशीष और बताये मार्गो पर चलकर ही आप सबों का सेवा करने का मौका मुझे अब मिला है। वहीं उपस्थित अतिथियों को स्वागत भाषण देते हुए माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण करते कहे की
माता जगमातो देवी स्मृति कुंज परिसर में आप देवतुल्य समस्त आगत अतिथियों और सभी सज्जनों को हार्दिक अभिनन्द और स्वागत करता है।जहां लंबी दूरी की कष्टकारी यात्रा कर आप सभी मेरी माता जगमातो देवी के जयंती समारोह में आज शामिल उपस्थित हो हमें धन्य कर दिया है।और आगे उन्होंने सांसद कविता सिंह के तरफ से भी स्वागत करते हुए कहा कि
आप सभी आगमन इस आयोजन में चार चांद लगा दिया है और आप सबो का प्यार और दुलार और बहुमूल्य सहयोग की भावना ने मेरे मन में खुशी और उमंग ला दिया है।जहां सेवा की जिस मंदिर को आज मेरी माँ जगमातो देवी ने बनाई है आज उसी मंदिर की दिव्यता और भव्यता और आकर्षण में कभी को कमी न आए इसके लिये हम और हमारी पत्नी सांसद कविता सिंह दिन रात लगे हुए हैं।यह सेवक आपके दरवाजे पर हमेशा उपस्थित होने के लिये वचनबद्ध है।और हमे जो भी पद और गरिमा मिला है ये सब आप सबो के मदद और सहयोग आशिर्वाद का ही फल है इसलिए आप सभी का आजीवन आभारी हूं मैं।इस मौके पर सिवान जिले के विकास के लिए जिले के कुछ प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया गया जिनमें शामिल सदस्यों के नाम डॉक्टर मनु राय को
साहित्य रत्न, बाबा नागेश्वर दास को हास्य कलाकार, सामाजिक चेतना सम्मान से
विक्रांत कुमार ठाकुर को वहीं शिक्षक सम्मान विशाल कुमार, खेल रत्न सम्मान से
रजनीश कुमार मौर्य, के साथ ही चित्र कला सम्मान से रजनीश कुमार, सीमा वर्णवाल व विद्या कुमारी को महिला रत्न सम्मान से वहीं सिध्देश्वर महा भारती को धार्मिक एकता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के एनडीए के तमाम कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यक्रताओं और मीडिया मित्रों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी,पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष इंद्रदेव पटेल,जेपी आंदोलन के नेता महात्मा भाई, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, डॉक्टर अरविंद आनन्द, सुनील ठाकुर, भाजपा नेता डॉक्टर जीतेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला महासचिव सुबोध कुमार सिंह, प्राचार्य डॉक्टर अमित चतुर्वेदी, संजय सिंह, चंदन सिंह, निकेश चंद्र तिवारी इत्यादि सहित सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित थे। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।