अपराध के खबरें

84 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में आमंत्रण देने हेतु एक विशाल भव्य शोभायात्रा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । 84वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में आमंत्रण देने हेतु एक विशाल भव्य शोभायात्रा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई । आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ताजपुर रोड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र से जन-जन को ईश्वरीय संदेश देने व कल होने वाले 84 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में आमंत्रण देने हेतु एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही साथ शिव भोलेनाथ बाबा की व श्री लक्ष्मी श्री नारायण की झांकी भी निकाली गई, जिसे एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभायात्रा में यह दर्शाया गया कि सर्व आत्माओं के परमपिता परमात्मा शिव ज्योति बिंदु स्वरूप हैं, जो अभी भारत भूमि पर अवतरित होकर स्वर्णिम भारत बनाने का महानतम कार्य कर रहे हैं। परमात्मा के इस कर्तव्य को दर्शाने के लिए स्वर्णिम युग की झांकी भी दिखाई गई। परमात्मा आकर हमें श्रेष्ठ कर्म करना सिखलाते हैं और हमारे ही कर्मों से हम अपने लिए दैवी दुनिया स्वर्ग बनाते हैं।
शोभा यात्रा सेवाकेंद्र से निकलकर आरएसबी इंटर रोड, कचहरी, ओवर ब्रिज से उतरकर आर्य समाज रोड, रामबाबू चौक, स्टेशन चौक, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, पेठिया गाछी, पुरानी दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड होते हुए थानेश्वर मंदिर के पास रुकी जहां भगवान शिव की पुजारियों द्वारा आरती की गई फिर पुनः ताजपुर रोड स्थित सेवा केंद्र पर यात्रा समाप्त हुई।
कल ही 20 तारीख को दोपहर 2 बजे 84वीं त्रिमूर्ति शिवजयंती का शिव शक्ति भवन में भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन दरभंगा कमिश्नर मयंक वरवड़े करेंगे। साथ ही डीएम, एसडीओ, पूर्व जिला जज, डीआरएम आदि अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर राजयोग मेडिटेशन का भी आयोजन किया गया है।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से कृष्ण भाई, सविता बहन, ओम प्रकाश भाई, अशोक भाई, विनय भाई, तरुण भाई आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live