पुनित कुमार मौर्य
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21फरवरी,20 ) । सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित ग्राम हयातपुर में महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं ने बाबा बोले नाथ के दर्शन किये। जंगली नाथ बाबा के दर्शन करने के लिए बहुत ही दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे। और बताया जाता हैं कि यह बोले नाथ के मंदिर में पिछले 90 वर्षों पहले इस शिवलिंग का उत्पत्ति हुई थी जहां प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जंगली नाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण व जल बितरण का आयोजन किया गया था। जिंसमे विभिन्न गांवों से दो सौ से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई भी दिक्कत का सम्मना न करना पड़े। इस मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी गौरीशंकर ने बताये की इस मेले में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे है जिनके लिए प्रसाद वितरण व शुद्ध जल वितरण करने का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जंगली नाथ सेवा संस्थान में अपना योगदान देने के लिए मौजूद अनुज कुमार सिंह, छोटेलाल प्रसाद, पुनीत कुमार मौर्य, पप्पू सिंह कुशवाहा, हरेराम शर्मा,मुन्ना श्रीवास्तव, काशी नाथ प्रसाद (शिक्षक),मनीष सिंह,ब्रजेश कुमार गुप्ता,शैलेश कुमार, लालबाबू खरवार,लम्बू पांडेय,शिव कुमार तिवारी,योगेंद्र तिवारी,रामेश्वर यादव,श्रीभगवान लाला व लालन यादव। राजीव रंजन कुमार के द्वारा प्रेसित संवाद को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।