समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के बहु चर्चित गरीबों के मसीहा सामाजिक कार्यो में सबसे आगे रहने वाले अपोलो डेंटल के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने शनिवार को बिहार के ADG से मिले।
समस्तीपुर में कई बार देखा गया है कि समाज मे किसी भी तरह की गरीबो की समस्या होती है तो सबसे आगे बढ़कर उसकी सहायता सामाजिक और आर्थिक तौर पर करने के लिए तत्पर रहने वाले समाज के महान विभूति को समाज के लोग सर आंखों पर रखते है।
समय समय पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में निःषुल्क केम्प का आयोजन कर गरीबो की सहायता करते रहते है।
बचपन मे जो सुने थे डॉ धरती के भगवान होते है वो बात आज के दिन में डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सार्थक कर रहे है। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।