समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । घुरन ग्रामीण ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्वंयसेवी शिक्षिका,पंचायत सोशल वर्करों का एक दिवसीय शिक्षण - प्रशिक्षण समारोह स्थानीय गायत्री विवाह भवन में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता घुरन ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के मानव संसाधन विभाग के बिहार प्रभारी शंभू राय ने किया । वहीं एक दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक सुरेन्द्र चौधरी, सुशीला कुमारी के साथ ही अन्य प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कल्याणपुर, पूसा, वारिसनगर, ताजपुर, मोरवा इत्यादि प्रखंडों के स्वंयसेवी शिक्षिकाओं सहित सोशल वर्करों ने प्रशिक्षण लिया। वहीं उक्त प्रशिक्षक कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ प्रशिक्षक द्वय ने बच्चों को किस प्रकार की शिक्षा दिया जाऐ उसपर विस्तार से प्रकाश डाला । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कल्याणपुर से अर्चना कुमारी, उजियारपुर से मो० शमीम रजा, वारिसनगर से मो० ऐहसानुल हसन, पूसा से सुरेन्द्र चौधरी, मोरवा से मनोज कुमार के साथ ही ताजपुर से विवेका कुमारी बीएसडब्ल्यू इत्यादि के साथ ही सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं संस्थान के एच आर शंभू राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्थान के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की। मौके पर संस्थान के सदस्यों के अलावे पत्रकार सिकंदर हई, राजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार, सुरेन्द्र चौधरी इत्यादि गणमान्यजन उपस्थित थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।