पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) । लोजपा छोङकर वीआईपी मे शामिल हुए पुर्व मुखिया अजित कुमार पासवान। विकासशील इन्सान पार्टी के प्रधान कार्यालय, पटना में पार्टी की विचारधारा तथा पार्टी नेताओं की कार्यशैली से प्रभावित होकर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिंडी पंचायत के पूर्व मुखिया अजित पासवान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोजपा छोड़कर विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सबों का वीआईपी परिवार में स्वागत किया गया । वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पुर्व मुखिया अजित पासवान को कल्याणपुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए । मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी निषाद विकास संघ समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी, नन्हू सहनी, ललित सहनी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता लोग मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी दूरभाष के माध्यम से
सुमित सहनी जिला मिडिया प्रभारी समस्तीपुर विकासशील इन्सान पार्टी (ViP) के द्वारा मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को दिया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।