अपराध के खबरें

जिस गुरुदेव जी के भरोसे बच्चों का भविष्य उज्वल माना जाता है, आज देखा जाय तो ऐसे कई गुरुजी सरकारी स्कूलों में मिल जाएंगे, जिनको मामूली सामान्य ज्ञान की जानकारी भी नहीं होती है : राजेश कुमार वर्मा


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । जिस गुरुदेव जी के भरोसे बच्चों का भविष्य उज्वल माना जाता है, आज देखा जाय तो ऐसे कई गुरुजी सरकारी स्कूलों में मिल जाएंगे, जिनको मामूली सामान्य ज्ञान की जानकारी भी नहीं होती है । उपरोक्त कथन नवप्रस्तावित राजनीतिक पार्टी "युग क्रांति दल" किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने आज पत्रकारों से कहा । उन्होंने पत्रकारों को संवोधित करते हुए कहा की जिस गुरुदेव जी के भरोसे बच्चों का भविष्य उज्वल माना जाता है । आज देखा जाय तो ऐसे कई गुरुजी सरकारी स्कूलों में मिल जाएंगे, जिनको मामूली सामान्य ज्ञान की जानकारी भी नहीं होती। फिर भी इनको सरकारी स्कूलों में मोटी रकम तनख्वाह के रूप में मासिक मिलता है, इतना ही नहीं फिर भी इन गुरुजी को संतुष्टि नहीं मिलती और सड़कों पर उतरकर मनमानी वेतन बढ़वाने के लिए आंदोलन करते रहते है। सरकार को हमेशा ब्लैकमेल करते है साथ ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते है, जो उचित नहीं है, ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ ही कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है। जिसके सरकार में ऐसे अयोग्य शिक्षक की बहाली की गई वह भी दोषी है। जांच के बाद दोषी को तुरंत सजा दिलाने की जरूरत है । परन्तु सरकार अयोग्य शिक्षक को शायद बर्खास्त नहीं करेगी । इसका मुख्य कारण अयोग्य शिक्षक को शिक्षा विभाग में बहाली करने में तो सरकार का ही होता है। जिस कारण हम यह कह सकते है की चोर चोर मौसेरे भाई। आज विगत् 12 दिनों से शिक्षक हड़ताल पर है । जिससे प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा चरमरा गई है। लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।स्कूलों में चौपट शिक्षा करने में और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और हड़ताल को लंवी घिंचने में मैं समझता हूं सिर्फ सरकारी तंत्र का पूर्ण सहयोग शिक्षकों को मिला हुआ है। खासकर बिहार में शिक्षा के नाम पर अधिक से अधिक घोटाला होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। अगर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय में शिक्षा विभाग में बुद्धिमान शिक्षक के जगह मूर्खों का जमावड़ा हो जाऐगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live