समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । विकासशील इंसान पार्टी समस्तीपुर के जिला मीडिया प्रभारी सुमित साहनी ने एक पत्र के माध्यम से नियोजित शिक्षकों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया है । उन्होंने जारी पत्र के माध्यम से कहां है की राज्य में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने,नियोजित शिक्षकों को पुर्ण राज्यकर्मी का दर्जा एंव सेवा शर्त सहित नियोजित शिक्षकों की अन्य मांग न्यायसंगत एंव जाएज हैं । विकासशील इंसान पार्टी इनकी मांगों का पुर्णरूपेण सहर्ष समर्थन करती हैं । सरकार शिक्षकों के मांग फर सहानुभूति पुर्वक विचार करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।