राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के समाजसेवी रामनिरंजन राय का उनके आवास पर बीमारी की अवस्था में हुआ आकस्मिक निधन, शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे स्थानीय राजद विधायक । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ पंचायत निवासी व समाजसेवी रामनिरंजन राय का आज सुबह उनके आवास पर निधन हो गया है l वो लगभग 62 वर्ष के थे तथा पिछले कई सप्ताह से बीमार थे l उनके निधन पर राजद नेताओं ने शोक प्रकट किया है l आज जितवारपुर बूढ़ी गंडक नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार (दाह संस्कार ) किया गया l उनके अंतिम संस्कार /शव यात्रा /दाह संस्कार में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की l शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, जितवारपुर चौथ के मुखिया चन्दन कुमार, जितवारपुर चौथ के सरपंच विष्णु राय, बेझाडीह के सरपंच महेश राय, हकीमाबाद के सरपंच संजय राय, हकीमाबाद के मुखिया मुकेश राय, समाजसेवी अशर्फी राय, प्रमोद राय, अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी, प्रमोद राय, नरेश राय, रामकुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र राय, शशि यादव, विक्रम यादव, रितेश कुमार पिंकू, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, प्रमोद पंडित, योगेन्द्र पंडित, जयलाल राय, मोo बशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, विनोद महतो, विजय राय, मनोज पासवान आदि प्रमुखरूप से शामिल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।