बारसोई/ कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । नेहरू युवा केन्द्र कटिहार के तत्वाधान में बारसोई प्रखंड के गेलैक्सी कोचिंग बारसोई प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा ससंद कार्यक्रम किया गया जिस के मुख्य अतिथि लेखापाल सज्जाद आलम अंसारी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जगन्नाथ दास, मंजेश कुमार साह, मो जुनेद आलम, मोअज्जम हुसैन जबकी मंच का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उसामा अंसारी किया। जागरूकता अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा बाल विवाह एवं समाज में चल रही समस्याओं के बारे में सभी अतिथियों ने अपना अपना बातो पे साझा किया। अपनी बातें युवा एवं युवती को बताएं और सरकार की विधि व्यवस्था को भी बताया ।इस मोके पर अनामिका कुमारी, गौरव कुमार, मुस्कान परवीन, गुड्डी कुमारी, नवीन कुमार, पाकिजा, समसी, मो अली नजिर मुशर्रफ सोनिया आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बारसोई कटिहार से जग्रनाथ की रिपोर्टिंग को संप्रेषित किया राजीव रंजन कुमार ।