अपराध के खबरें

आरडब्ल्यूडी एवं आरसीडी से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर समाहरणालय में आरडब्ल्यूडी एवं आरसीडी से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई । समस्तीपुर जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में अपराह्न में आरडब्ल्यूडी एवं आरसीडी से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।
 उक्त समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूडी एवं आरसीडी से संबंधित योजनाओं की समीक्षा में स्थिति निम्नवत पाई : 
रोसरा, आरसीडी:
आरसीडी रोसरा, कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि रोसरा से राजघाट तक कुल 21 किलोमीटर लंबी सड़क का मजबूती करण एवं चौड़ीकरण किया जाना है जिसे 31.5.2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
वहीं पटेल चौक से सलेमपुर तक 11.33 किलोमीटर का मजबूती एवं चौड़ीकरण के क्रम में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है और इसे दिनांक 06.06.2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
बसढ़िया एनएच 28 से सरायरंजन एनएच 103 के सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण के संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कुल 6.67 किलोमीटर लंबी सड़क की मजबूती करण एवं चौड़ीकरण हेतु फाइनेंसियल बिड विभाग विभाग भेजा जा चुका है।
समस्तीपुर से दलसिंहसराय रोड 7.90 किलोमीटर सड़क का निर्माण सीआरएफ योजना के अंतर्गत कराया जाना है जिसमें 20 एवं मिटटी करण की कार्यवाही प्रारंभ है तथा इस कार्य को अक्टूबर 2020 तक पूर्ण कर लिया जाना है।
गढ़पुरा से सकवा तक कुल 14 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का कार्य सीआरएफ योजना के अंतर्गत कराया जाना है इसके संबंध में सामग्री गिराई जा रही है तथा यह जून 2021 तक पूर्ण किया जाना है।
दलसिंहसराय से शाहपुर तक कुल 14.71 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का कार्य सीआरएफ के अंतर्गत कराना है यह कार्य प्रारंभ है तथा जून 2021 तक पूर्ण कराया जाना है।
समस्तीपुर आरसीडी:
मोतीपुर चौक से गंडक बांध तक 13.60 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का कार्य कार्य किया जाना है जिसमें ई डब्लू 7 किलोमीटर जेएसबी 7 किलोमीटर तथा डब्ल्यूबीएम 2 किलोमीटर तक कार्य कराया गया है शेष कार्य प्रारंभ है इसे मई 2020 तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
दयाल चौक से मुरादाबाद तक की 11.48 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का कार्य कराया जाना है इसे मई 2020 तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
पुल का निर्माण 30 मीटर मनहर मोहदीनगर बछवाड़ा सड़क के किनारे कराया जाना है जिसमें पाइलिंग का काम किया जा रहा है कार्य प्रगति पर है यह कार्य जनवरी 2020 तक कराना था।
पटेल चौक एनएच 103 से बस सिद्धियां एनएच 28 तक 6.135 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूती करंट कराया जाना है इसे मई 2020 तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
म म बी रोड नंबर 7, 8, 10, 11, 12 एवं 13 का निर्माण कराया जाना है जिसमें 7, 8, 10, 11 का निर्माण कार्य कराया जा चुका है शेष योजना के कार्य बंद करने हेतु प्रस्ताव विभाग को भेज दी गई है।
बाकरपुर चौक सुल्तानपुर मोहहुद्दीनगर वो चाहे घाट पर 3 पुल एवं 4 किलोमीटर पुल का निर्माण कराया जा चुका है।
मोहीउद्दीनगर, बलुआही, पतासिया में पुल का निर्माण कराया जा चुका है।
धमौन से पटोरी तक 9.470 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कराया जाना है जिसमें 1 किलोमीटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य प्रगति पर है इसे दिसंबर 2020 तक पूरा करा लिया जाएगा।
दलसिंहसराय आरडब्ल्यूडी:
पुल से संबंधित कार्य :
मोरवा प्रखंड अंतर्गत गुनाह बस्सी पंचायत में नूर नदी के घाट घाट पर पुल निर्माण।
मुर्गा प्रखंड के अंतर्गत चक पहाड़ गांव के निकट नून नदी पर क्षतिग्रस्त स्कूपाइल के स्थान पर आरसीसी पुल।
मोरवा प्रखंड के चक पहार मूसापुर भाया राजवाड़ा घाट के नजदीक नोन नदी पर आरसीसी पुल के पहुंच पथ में निजी भूमि होने के कारण पहुंच पथ का निर्माण नहीं हो पाया।
इस संबंध में भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि 2 दिनों के अंदर एस्टीमेट तैयार कर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दलसिंहसराय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
रोसरा आरडब्ल्यूडी:
शिवाजी नगर प्रखंड के हादसों पुर के निकट पुरानी बागमती नदी पर 4 गुना 18 पॉइंट 75 मीटर आकार के पुल में पहुंच पथ हेतु निजी जमीन पर अधिग्रहण हेतु मूल्यांकन कराने के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर को पत्र दी गई है एस्टीमेट प्राप्त होने की आग्रह पर कार्रवाई की जाएगी।
जिनी योजनाओं का कार्य धीमी गति से चल रहा है वहां कार्य मेकअप कराते हुए निर्धारित अवधि तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया साथ ही संबंधित योजनाओं के ठेकेदारों को अगली बैठक में उपस्थित रहने हेतु संसूचित करने का निदेश भी कार्यपालक अभियंता को दी गई। इसके साथ ही सभी कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि निर्धारित अवधि तक उक्त योजना का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाऐ । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live