छपरा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । प्रिया रानी तिवारी जहां आज सभी लोगों की जुबां पर एक जाना पहचाना बेहद चर्चित नाम बन चुका है।आपकों मालूम हो कि प्रिया रानी तिवारी अभी विश्वविद्यालय की एक होनहार छात्रा हैं जहां उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने मेहनत और लगन के बदौलत गायकी के क्षेत्र में उन्होंने अपने आप स्वयं को स्थापित कर दिया है।जहां विगत कुछ दिनों पहले ही छपरा राजभवन में आयोजित सारण सम्मान समारोह 2020 में उन्हें अपने गायकी के क्षेत्र में बेहतरीन उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया है।वहीं सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी प्रिया रानी तिवारी के लाखों की तादाद में प्रशंसक फैन है।जहां इन्होंने बहुत ही कम समय में बिहार में अपने गायकी की दम पर एक बड़ा मुकाम उपलब्धि हासिल कर लिया है।वहीं प्रिया रानी तिवारी समय-समय पर हर मौके पर सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करती हैं जहां हाल के दिनों में ही उन्होंने बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों असहाय लोगों के बीच गर्म कंबल और गर्म कपड़े का वितरण किया था। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।