सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के जीरादेई प्रखंडान्तर्गत मंडल भारतीय जनता कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई । जहां मंडल अध्यक्ष सुधांशु शेखर उर्फ बब्लू सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई ।जहां इस आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व महामंत्री सरोज सिंह राणा ने बताया कि जीरादेई मंडल में हमेशा कार्यकर्ताओं का मान सम्मान हमेशा बढ़-चढ़कर रहा हैं। लेकिन आज वर्तमान समय में पार्टी में हिटलरशाही किसी और कि चल रही हैं जिसको लेकर जिरादेई के सम्मानित कार्यकर्ता सदस्य अब बर्दाश्त नही करेंगे। इस अवसर पर बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष आशनारायण, पूर्व अध्यक्ष अवधकिशोर राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उपस्थित थे। आज शक्ति केंद्र प्रभारी नथुनी बैठा, अनिल सिंह, मिथलेश पाण्डेय, टुनटुन सिंह, रमेश सिंह, विशम्भरनाथ मिश्र, छोटन शाह, सेंटर प्रभारी ज्योतिश्वर भारती, कमलेश पंडित, टुन्ना यादव, इत्यादि सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।आपकों बता दें कि इस मंडल का गठन जिरादेई मंडल कूल 16 पंचायतों को मिलाकर किया गया है जहां अध्यक्ष 16 पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।