समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 )। जिले में नाबार्ड द्वारा एसएचजी तथा अन्य संवर्द्धन योजना पर तीन दिवसीय बैंकर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एलडीएम जय कुमार सिंह, डीडीएम जयंत विष्णु, पूर्व एमएलए दुर्गा प्रसाद सिंह ने बैंक अधिकारीयों को प्रमाण पत्र देकर किया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन डीएफओ संजीव कुमार ने मत्स्यपालन एवं मुर्गीपालन पर विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि पर चर्चा किया। डीडीओ सत्य नारायण प्रसाद सिंह ने गव्य विकास की योजना पर विस्तृत जानकारी दिया। जीएम डीआईसी ए.के. सिन्हा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर विस्तार से जानकारी दिया। सभी बैंक अधिकारीयों ने नाबार्ड के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहनीय बताया तथा बैंकरों के लिए इस तरह का कार्यक्रम पुन: करने के लिए नाबार्ड से आग्रह किया। बैंक के अधिकारीयों ने यह आश्वासन दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में बतायी गयी योजना का क्रियान्वयन करेंगे। मौके पर डीएसपीके सचिव महेश कुमार, औसेफा निदेशक देव कुमार, बैंक अधिकारी सोमनाथ आचार्य, विकास कुमार, नीतेश राज, प्रिति, पुजा कुमारी, कुणाल आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।