अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में अपराधियों के आतंक से जनजीवन प्रभावित हो गया है। सरेआम शाम ढ़लते ही छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा पर अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधियों ने किया जख्मी । स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल बेलार राजा को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल भर्ती में कराया है । जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोली उनके कंधे के समीप बांह में लगी है। बताया जाता है की बेलाल राजा सोमवार की रात्री में सतमलपुर स्थित अपने पेट्रोल पम्प पर बैठे हुए थे कि रात्रि के करीब 11 बजे दो बाइक से चार युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे । उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। संयोग से गोली कंधे के पास बांह में लगी। गोलीबारी करने के बाद बदमाश बाइक से समस्तीपुर की भाग निकले। इधर सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए सीधे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। इस सम्बंध में बेलाल राजा के पिता वसीम राजा ने बताया कि दो बाइक से चार युवक इलमासनगर की ओर से पेट्रोल पंप पर आए थे। उन्ही युवकों ने गोली मारी है। सभी युवक शहर की ओर भाग गए। गोली मारने का कारण वे नही बता पाए। इधर शहर के निजी अस्पताल में जख्मी के भर्ती होने की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद अस्पताल पहुंचे और जख्मी का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहले पुलिस पदाधिकारी को भेजा फिर स्वयं पहुंचे। घटना की छानबीन शुरू कर दिया गया है। अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर लिया जाएगा। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।