विहिप - बजरंग दल जिला बैठक में प्रखंड पदाधिकारी पद बिस्तर हुऐ
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिला के विश्व हिन्दू परिषद् के सदस्यों द्वारा बजरंग दल के नये पदाधिकारियों का चयन एक बैठक आयोजित कर किया गया । जिसमें खानपुर प्रखंड के लिए अध्यक्ष सुनील झा के साथ ही मंत्री दीपक कुमार, बजरंग दल संयोजक आनंद कुमार झा, मातृशक्ति प्रमुख कमलराज कुमार,दुर्गा वाहिनी संयोजिका रानी कुमारी, सत्संग प्रमुख राजू कुमार के अलावे विनीत कुमार "मुन्ना", अशोक कुमार, आशुतोष कुमार "गोयल", नन्दन कुमार महतो, चंदन झा को सदस्य मनोनीत किया गया है । बैठक की अध्यक्षता सुनील झा नवमनोनीत अध्यक्ष ने किया । उन्होंने उपस्थित बजरंग दल के सदस्यों से अपील करते हुऐ कहा की आप बंधु बांधवलोगों को सूचित किया जाता है की आगामी रामनवमी का कार्यक्रम इस बार रामउत्सव के नाम से मनाया जाएगा । उक्त कार्यक्रम हिंदू नव वर्ष ( 25 मार्च 2020 ) से लेकर हनुमान जयंती ( 8 अप्रैल 2020 ), 15 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा । उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 16 फरवरी 2020 दिन रविवार को समय 4 : 00 बजे से शोभन महादेव मंदिर परिसर में प्रखंड बैठक रखा जा रहा है । उन्होंने सभी प्रखंड के दायित्व वान कार्यकर्ता के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन किया है की ससमय बैठक में पहुंचे और कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाएगा । इस योजना को अम्ल और सफल बनाने में अपनी दिशा निर्देश दें । उपरोक्त जानकारी आनन्द कुमार झा प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल के द्वारा मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।