अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला में भय, आतंक व अराजकता का बना आलम : राजद


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर शहर के काशीपुर में लगभग 32 लाख रुपये की लूट की घटना तथा विगत 96 घंटे के अंदर जिले में हुई कई आपराधिक घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए राजद नेताओं ने नाराजगी जतायी है तथा कहा है कि समस्तीपुर जिला में शासन का इकबाल खत्म हो गया है । जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने समस्तीपुर शहर के काशीपुर में लगभग 32 लाख रुपये की लूट की घटना तथा विगत 96 घंटे के अंदर जिले में हुई कई आपराधिक घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए नाराजगी जतायी है तथा कहा है कि समस्तीपुर जिला में शासन का इकबाल खत्म हो गया है । राजद प्रवक्ता ने कहा है कि समस्तीपुर जिले में कानून व्यवस्था चौपट है । भय, आतंक व अराजकता का आलम है ।बढ़ते हुए अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है । यह बेहद निराशाजनक पहलू है तथा पुलिस की विफलता का परिचायक है । आखिर पुलिस कर क्या रही है .? अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस केवल हेलमेट चेक करने में लगी हुई है l उन्होंने कहा की समस्तीपुर में बढ़ते हुए अपराध व धवस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ राजद के द्वारा क्रमबद्ध आंदोलन की शंखनाद की जाएगी तथा बदहाल कानून व्यवस्था का मामला राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा विधानसभा के वर्तमान सत्र में सदन में उठाया जाएगा ।
उन्होंने जिले में बदहाल कानून -व्यवस्था को सुचारु करने की मांग जिला प्रशासन से की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live