पन्ना लाल कुमार
छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी, 20 ) । सारण के सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से रिविलग्ज सेमरिया मल्लाह टोली पुस्पा कुमारी, पिता कृष्णा चौधरी को जो हृदय रोग से ग्रस्त है उनके इलाज के लिए 85000 रुपया का स्वीकृति कराए है । सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के निर्देश पर जिला भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वीकृति पत्र रोगी पुष्पा कुमारी के हाथो में भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद एवं स्थानीय कार्यकर्ता के हाथो स्वीकृति पत्र दिया गया । पीड़ित पुष्पा कुमारी का उम्र मात्र 20 वर्ष है उनका परिवार की मालिय हालत बहुत ही नाजुक है । जैसे ही परिवार को पत्ता चला कि बेटी के इलाज के लिए पैसा का स्वीकृति हो गया है पुष्पा के माता, पिता के आखो से आंसू बहने लगा,भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने पीड़ित के पिता से सांसद जी से मोबाइल पर बात करवाए,सांसद जी ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए हम आपको हर संभव मदद करेंगे। पूरे परिवार के साथ साथ वहां के स्थानीय लोग इस सराहनीय कार्य को सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी को बहुत बहुत आभार प्रकट किया। पन्ना लाल कुमार के संवाद को राजीव रंजन कुमार के द्वारा रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।