समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) । सरकारी पशु सुविधा व्यवस्था समस्तीपुर में ढा़क के तीन पात है । सरकार के तमाम वादे गायों की सुरक्षा के नाम पर झूठे वादे आज सदृश्य दिखाई दे रहा हैं, जहां एक बेबस लाचार गाय सड़क मार्ग रोड किनारे पर ही मरी पड़ी हुई कई दिनों से दिख रही है । उक्त वाक्या जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत हाईवे पटना मुख्य मार्ग रोड में सिरसिया पावर हाउस के पास मरी हुई गाय सड़क किनारे पड़ी हुई है. जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कत ही दिक्कत महसूस हो रही है । बड़े वाहन बस और ट्रक वालों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । ताजुब्ब की बात है की हमारे हिंदुस्तान में गायों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रवचन तो लम्बी दिया जा रहा है । लेकिन आज जब कोई गाय सड़क किनारे मरी हुई दिखाई दे रही है तो ऐसा लगता है कि इंसान का जमीर मर गया हो शायद क्योंकि अभी तक किसी भी प्रवुद्ध नागरिकों के साथ ही स्थानीय पंचायत या प्रखंड प्रशासन वगैरा कोई नहीं सूधी लेते हुऐ इस मरी हुई गाय माता को हटवाने का प्रयास किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।