संवाद
जनकपुर रोड नगर पंचायत चुनाव में पुराने वार्ड पार्षद की चली आंधी ने कई दिग्गजों की लुटिया डूबो दी तो कई सूरमा इसमें भी अपनी जीत सुनिश्चित करने में सफल रहे.जनकपुर रोड नगर पंचायत चुनाव वोट कि गिनती तकरीबन 8 बजे शुरू हुई। लेकिन इससे पूर्व सुबह 7 बजे से ही अभ्यर्थी व समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जैसे-जैसे परिणाम घोषित होने लगा। वैसे-वैसे निर्वाचित पार्षद व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं हारने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों में मायूसी छा गया। जीत की आस में खरीदी गई मिठाईयां व माला धरी की धरी रह गई। कुल दस वार्ड पार्षदों के लिए परिणाम कई मायनों में चौकाने वाला रहा। इस चुनाव में कई दिग्गजों की मुंह की खानी पड़ी। बात करें वार्ड एक से मीना देवी वार्ड दो से विश्वनाथ प्रसाद साधू वार्ड तीन से गणेश कुमार वार्ड चार से विकास कुमार वार्ड पांच से मदन साह वार्ड छाह से पप्पू मुरारी शिवहरे वार्ड सात से दुर्गा देवी वार्ड आठ से श्याम राज वार्ड नौ से शुभकला देवी ( धर्मेन्द्र पाठक) वार्ड दस से ममता कुमारी (मनोज यादव) वार्ड एगयरह से नारायण ठाकुर, इधर मतगणना समाप्त होते ही नगर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित पार्षदों द्वारा तोड़-जोड़ भी शुरू कर दिया गया है।
जनकपुर रोड नगर पंचायत चुनाव में पुराने वार्ड पार्षद की चली आंधी ने कई दिग्गजों की लुटिया डूबो दी तो कई सूरमा इसमें भी अपनी जीत सुनिश्चित करने में सफल रहे.जनकपुर रोड नगर पंचायत चुनाव वोट कि गिनती तकरीबन 8 बजे शुरू हुई। लेकिन इससे पूर्व सुबह 7 बजे से ही अभ्यर्थी व समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जैसे-जैसे परिणाम घोषित होने लगा। वैसे-वैसे निर्वाचित पार्षद व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं हारने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों में मायूसी छा गया। जीत की आस में खरीदी गई मिठाईयां व माला धरी की धरी रह गई। कुल दस वार्ड पार्षदों के लिए परिणाम कई मायनों में चौकाने वाला रहा। इस चुनाव में कई दिग्गजों की मुंह की खानी पड़ी। बात करें वार्ड एक से मीना देवी वार्ड दो से विश्वनाथ प्रसाद साधू वार्ड तीन से गणेश कुमार वार्ड चार से विकास कुमार वार्ड पांच से मदन साह वार्ड छाह से पप्पू मुरारी शिवहरे वार्ड सात से दुर्गा देवी वार्ड आठ से श्याम राज वार्ड नौ से शुभकला देवी ( धर्मेन्द्र पाठक) वार्ड दस से ममता कुमारी (मनोज यादव) वार्ड एगयरह से नारायण ठाकुर, इधर मतगणना समाप्त होते ही नगर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित पार्षदों द्वारा तोड़-जोड़ भी शुरू कर दिया गया है।