अपराध के खबरें

मिथिला स्टूडेंट यूनियन मधुबनी इकाई के द्वारा कृषि मंत्री सह मधुबनी जिला प्रभारी डॉ० प्रेम कुमार का पुतला दहन किया गया

पप्पू कुमार पूर्वे 
मिथिला स्टूडेंट यूनियन मधुबनी इकाई के द्वारा कृषि मंत्री सह मधुबनी जिला प्रभारी डॉ० प्रेम कुमार का पुतला दहन किया गया ये कार्यक्रम एमएसयू के मयंक विश्वास और जिला प्रधान सचिव राजन झा के नेतृत्व में किया गया।पुतला दहन के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शशि अजय झा ने कहा की बिहार सरकार द्वारा छला जा रहा है किसानों को। स्वयं कृषि मंत्री डॉ० प्रेम कुमार जी के द्वारा फर्जी घोषणा की जाती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और सभी अखबारों के माध्यम से इसकी सूचना जनता तक प्रेषित की जाती है। सरकार ने घोषणा किया है कि सभी प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ पाने वालों का जमीन के कागजात सहित अन्य कागजात वेरिफाई हो गया है, इसीलिए सिर्फ एक पन्ने का KCC फॉर्म पर 1.5 लाख से 3 लाख तक लोन दिया जाएगा। लेकिन हज़ारों-हज़ार लोगों का नाम डेटा बेस से छाँट दिया गया है, जिससे वो आवेदन ही नहीं कर सकते।सरकार ने चुपके से सर्कुलर जारी कर लैंड रेकॉर्ड की मांग कर दी, और बैंक उसी की आड़ में किसानों से LPC मांग कर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है।एमएसयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमदेव यादव ने कहाँ हर चीनी मिलों में अबतक किसानों के करोड़ो रूपये अब तक फंसे हुए है, जिसका भुगतान चीनी मिलों के बन्द होने के वर्षों बाद भी नही हुआ है, और सरकार ने सभी चीनी मिलों की जमीन बियाडा को सौंपकर यह उम्मीद भी उनकी खत्म कर दी है की कभी चीनी मिल फिर से चालू होंगी।आपको नट दें कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन किसान हितों और चीनी मिलों को लेकर लगातार आंदोलन करती रही है।इस पुतला दहन में राघवेंद्र रमण, प्रियेरंजन पांडेय, राजन झा, अंकित कुमार, अविनाश कुमार, सुदर्शन झा, जॉनी मैथिल, मनोहर झा, विकास कुमार, रंधीर झा, अनूप मैथिल एवं अन्य दर्जनों सैनानी मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live