समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 फरवरी,20 ) । 25 लाख से ज्यादा की ठगी करनेवाला साइबर फ्रॉड को प्रेमिका के साथ समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उपर्युक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने देते हुऐ पत्रकारों को बताया की हिमाचल प्रदेश में 25 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करनेवाले साइबर फ्रॉड को उसकी कथित प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड राजू कुमार सिंह नालंदा जिले के खतरीसराय थाने के ब्रंडी गांव के विनोद सिंह का पुत्र है । सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने कहा कि उसने अपनी कथित प्रेमिका के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के हरौली थाना क्षेत्र निवासी नरेश कुमार सिंह से एक कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर 25.15 लाख रुपये ठग लिया था । जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश की पुलिस इसे तलाश कर रही थी । सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गिरफ्तार किया गया। मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या के साथ ही सहायक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे ।