समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में धूमधाम से और हर्षो उल्लास से पूजा अर्चना कर नम आंखों से विधा की देवी को बच्चों ने विदा किया। इस मौके पर बच्चों ने दिखाए अपने हुनर के जलवे।
आपको बतादे कि सरस्वती पूजा के विसर्जन समारोह पर जिले में रंगा रंग प्रोग्राम देखने को मिला ।जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । पूजा के अवसर पर शहर के बंगाली टोला में शनिवार को समापन के मौके पर वर्ग तीन की छात्रा अनुप्रिया की मनमोहक डांस ने सबों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके अनुप्रिया आदि छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख सबो ने दाँतो तले अंगुलियां दवाई । शाकिब रहमान की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।