आनन-फानन में कार्यपालक सहायक ने पीड़ित युवक को किया बहुमूल्य सहयोग
सदर अस्पताल में जाकर वरिष्ठ कार्यपालक सहायक ने बनवाई आयुष्मान गोल्डन कार्ड
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के हॉस्पिटल रोड पकड़ी मोड़ स्थित एक पीड़ित युवक बिमारियों को लेकर कर्ज तलें डूब जाता है। आपकों बता दें कि बिमारियों के लेकर इलाज करवाने में पैसे का इंतजाम नहीं होने की वजहों से पीड़ित युवक को प्रधानमंत्री आयुषमान भारत गोल्डन कार्ड द्वारा गरीबों के लिए कार्ड की अचानक याद आई।तो वहीं आनन-फानन पीड़ित युवक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी रिश्तेदार से सम्पर्क कर जिले के पचरुखी जसौली पंचायत व भटवलिया पंचायत के कार्यपालक से संपर्क किया। जहां इस दौरान कार्यपालक सहायक संजय पासवान और कार्यपालक सहायक सुबाष कुमार शर्मा ने इस घटनाक्रम के बाद अविलंब बिना समय गंवाए निजी अस्पताल पहुंच कर पीड़ित युवक को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा दिए। जिससे पीड़ित युवक को काफी सहुलियत और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। आपकों बता दें कि पीड़ित युवक सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड जसौली खर्ग सन्दीप कुमार बताया गया है जो की सिवान सदर प्रखंड के सरसर गांव में रहते हैं। वहीं पीड़ित युवक सरसर से जसौली आ रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक सवार ने इनके पैर में जोरदार ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया।जिससे इस सड़क दुर्घटना में युवक का पैर टूट गया। वहीं इलाज के क्रम में पीड़ित युवक पैसा ज्यादा पैसा खर्च हो रहा था। जिससे आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनने से युवक को काफी राहत मिली है और पीड़ित युवक ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री गोल्ड कार्ड के प्रति अपनी शुभकामनाएं और बधाइयां दी है इस प्रकार की योजनाओं को लेकर।साथ ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने में बहुमूल्य सहयोग करने को लेकर दोनों कार्यपालक सहायक को पीड़ित युवक ने कोटि कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।