हत्या कांड में जेल में बंद अभियुक्त को निर्दोष बताते हुए दोषी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर भड़के व्यवसायी
महनार-बछबाड़ा मुख्य मार्ग को राजा चौक के समीप जाम कर की आगजनी
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 ) । विधापतिनगर प्रखंड के पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में शुक्रवार को बाजिदपुर बाजार के व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा । थाना कांड संख्या 122/19 मेें आरोपित नामजद युवक की गिरफ्तारी को लेकर गोलबंद व्यवसायियों ने महनार-बछवाड़ा मुख्य पथ को राजाचौक के समीप जाम कर जमकर बवाल काटा वहीं आगजनी कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने उक्त कांड में आरोपित युवक को निर्दोष बताते हुए दोषी युवक को नहीं पकड़े जाने का आरोप पुलिस पर लगाया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम कर रहे लोगों का बताना था कि पांच माह पूर्व बाजिदपुर के व्यवसायी रंजन कुमार साह के भाई संजय कुमार साह की हत्या हुई थी। उसने मृतक की पत्नी मोनिका देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए देवर रंजय साह व उसकी पत्नी शिल्पा देवी को आरोपित किया था।उसी वक्त हत्याकांड के आरोपी रंजय साह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। इधर परिजन उसे लगातार निर्दोष बताते रहें हैं। मां उजाला देवी का कहना है कि संजय के मौत से पहले जो युवक उसके साथ खा पी रहे थे उसे पुलिस पकड़ नहीं रही है। मृतक की मां स्व.अशोक साह की विधवा उजाला देवी ने पुत्र की हत्या को लेकर एक युवक का नाम पुलिस को नोट कराया था। बताया था कि उक्त युवक से पुछताछ करने पर हत्या का राज खुल सकता है पर पुलिस इस ओर कारगर कदम नहीं उठा पायी है। इसे लेकर व्यवसायियों ने सड़क जाम कर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कथित निर्दोष युवक की रिहाई की मांग पर अड़े थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था। पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।