समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत पंचायत स्थित जागेश्वर स्थान शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर “एक दिवसीय खीर का भंडारा” का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने श्रद्धालुओं के बीच खीर वितरित करके किया । उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भारत में त्यौहार और पर्वो का विशिष्ट महत्व है l हमारे देश की यह अनूठी विशेषता है कि यहाँ के त्यौहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगो में समता, समानता,सद्भाव,प्रेम और भाईचारे का सन्देश प्रवाहित करता है l उन्होंने कहा की भारत में त्यौहार व पर्व सामाजिक समानता,राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा विभिनता में एकता का साक्षात् प्रतीक है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, स्थानीय मुखिया राजीव कुमार राय, रालोसपा के प्रांतीय नेता लालबाबू राम, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव, जिला राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, मोo फिरोज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व हजारो श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी कैलाश बिहारी मिश्रा, बच्चा बाबू गिरी, जयनारायण मिश्रा, शोभाकांत मिश्रा, अजय मिश्रा, अजीत सरस्वती तथा किशोर मिश्रा ने अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।