अपराध के खबरें

अष्टयाम यज्ञ को लेकर धूमधाम से एक सौ इक्यावन कन्याओं की निकाली गयी भव्य कलश यात्रा


अमित कुमार यादव 

पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) ।शाहपुर पटोरी अनुमंडल के मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत करीमनगर पंचायत के नवादा गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया । कलश यात्रा में लाल पीले वस्त्रों को पहने एक सौ इक्यावन कन्याओं ने भाग लिया। इस कलश शोभा यात्रा के दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह जी भी सम्मिलित हुए, सभी कन्याओं ने ब्रह्मडाकिनी स्थान से पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ कलशों में जल भरवाया गया। पंडितो ने बताया कि यज्ञ से वातावरण की शुद्धि होती है। इसके साथ ही धर्म व जीव जगत की रक्षा व कल्याण के लिए यज्ञ भगवान का आह्वान करने की वैदिक परंपरा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में धनेश्वर ठाकुर,जितेश सिन्हा, रविश सिंह व ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live