अपराध के खबरें

समस्तीपुर शहर के मॉडल इंटर विद्यालय के फील्ड में शाम ढ़लते लग जाता है, शराब के साथ शराबियों का जमावड़ा


पुलिस अधीक्षक से रालोसपा नेता ने किया शिकायत गश्तीदल को भेजने की किया मांग

राजेश कुमार वर्मा

  समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर शहर के मॉडल इंटर विद्यालय के फील्ड में शाम ढ़लते लग जाता है । लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राज्य परिषद् सदस्य लालबाबू महतों ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को पत्र सं० 15/2020 दिनांक 27 फरवरी,20 के माध्यम से सूचित कर कार्यवाही करने की मांग करते हुऐ दिऐ गए पत्र में बताया है की समस्तीपुर जिले के नगर परिषद् क्षेत्र के अन्तर्गत नगर थाना के वार्ड सं0 26 में स्थित मॉडल इंटर विधालय के फील्ड में शराब के साथ शराबियों का जमावड़ा 
 शाम ढलते ही फील्ड में लगता है जमावड़ा । सूर्योदय अस्त होते ही शराब बंदी के बावजूद शराबी मस्त का माहौल बन जाता है। जिसके कारण महिलाएं एंव छोटी छोटी बच्चियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं मनचलों लड़के की शाम होते ही भारी संख्या में जमावड़ा हो जाता है। लड़कियों को घर से निकलते ही भद्दी भद्दी गालीगलौज, भाषाओं के साथ ही छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया जाता है। इसके साथ ही चैन,पर्स इत्यादि भी छीन झपट कर भाग जाना आम बात हो गया है। विधालय परिसर के मैदान का माहौल इस कदर बन गया है कि किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है । श्री महतो ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि वहां शहर की गश्ती दल जो सड़क किनारे सड़क मार्ग में ही अपनी वाहन खड़ी कर समय बिताने का कार्य किया करते है उन्हें मॉडल स्कूल के परिसर मैदान में भी गश्तीदल को परिभ्रमण करने का निर्देश दिया जाऐ ताकी वहां पर के बिगड़ते माहौल में सुधार आ सके । जिससे की महिलाओं व बच्चे भयमुक्त परिभ्रमण मैदान में कर सकें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live