समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में दूधपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने ताजपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जामकर कर किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मुफस्सिल थानाक्षेत्र के दूधपुरा में पुलिस के कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने जख्मी युवक को सड़क पर रखकर टायर जलाकर किया सड़क जाम ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार पिता जोगेंदर साह दूधपुरा निवासी के द्वारा बताया जा रहा है कि जख्मी विकास कुमार अपने घर से अपने दोस्त के घर मुसापुर जा रहे थे। इसी क्रम में बाइक से जा रहे विकास से एक बच्चे को बचाने के क्रम में ऋषभ कुमार पिता राजेश साह के घर से वह जा टकराया । जिस कारण से आकोशित ऋषभ और उनके पिता के द्वारा विकास को घर में बंद करके की गई पिटाई के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती । स्थिति नाजुक जख्मी के परिजन के द्वारा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य और पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन को इसकी सूचना दी गई। जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों की भीड़ को समझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को आक्रोश का सामना करना पड़ा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।