समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20) । समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंडान्तर्गत बिरौली गांव में मंत्री महेश्वर हजारी शामिल होने विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष/सचिव प्रशिक्षण कार्यशाला' स्थल पहुंचे। मालूम हो कि जदयू अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन व रणनीतिक प्रशिक्षण दे रही है, इसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर संगठन को मजबूत करने का मूलमंत्र बताया जा रहा है ताकि 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने को दृढ संकल्पित हों। उक्त कार्यक्रम में मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बताया कि मा. मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये विकास के कार्यों को ही, जैसे -सात निश्चय कार्यक्रम, गांव गांव में बिजली, हर घर नल का जल, गांव गांव में शौचालय निर्माण, महिला सशक्तिकरण, यूवा कौशल विकास, स्टूडेंट क्रेदिट कार्ड, लोक शिकायत निवारण जैसे उपलब्धियों को अपने अपने मतदाताओं तक पहुंचाएं तो विजय कोई रोक नही सकता, विकास के राह पर चलते रहना है, बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है। वहीं 2020 के चुनाव में एनडीए एकजुट है, मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा, हम सभी को अपने पार्टी को भारी बहुमत से जीताना है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को फाइल, पॉकेट डायरी, पेन, चाभी रिंग के साथ बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं का हैंडबुक देकर सम्मानित भी किया गया । उक्त कार्यक्रम सभा की अध्यक्षता पूसा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री रणधीर जी ने की । मौके पर कल्याणपुर प्रखंड के अध्यक्ष श्री केशरी, जदयू नेता व विधान सभा प्रभारी श्री मदन राय, पूर्व MLC श्री रुदल राय, जदयू नेता दूर्गेश, अनील, तकी अख्तर, गोपाल पटेल, चितरंजन राय, राम चन्द्र फौजी, राजकुमार, मुकेश, भोला, संतोष व हजारों की संख्या मे अन्य गणमान्य मौजुद थे । सभा के बाद सभी कार्यकर्ताओं के लिए खानपान की व्यवस्था भी किया गया था। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।