पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के जयनगर के डी०बी० कॉलेज परिसर में भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने सोमवार को सभा कीं। जन-गण यात्रा के क्रम में यहां पहुंचे कन्हैया ने कहा कि यह यात्रा सीएए, एनआरसी, एनपीआर विरोधी मोर्चे के रूप में शुरू हुई है। यह लड़ाई नेता बनाने के लिए नहीं है। यह तिरंगा बचाने की है। सीएए व एनआरसी के रूप में लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला हो रहा है। शहादतों के बाद हमें जो आजादी मिली वह खतरे में है। उस पर हमला हो रहा है। दुख यह है कि जिन्हें यह जिमेदारी मिली वे ही संविधन को खतरे में डाल रहे हैं। जयनगर के डीबी कॉलेज परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि नरेंद्र मोदी की कुर्सी खतरे में है। यह नया कानून अभी बनाने की जरूरत क्यों पड़ी। इसलिए असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है। ये वादा किए थे विकास का, रोजगार का।किसानों की फसल आय दोगुनी करने का। काला धन वापस लाकर 15 लाख देने का। मगर, वादा पूरा नहीं हुआ तो देश को बांटने की कोशिश हो रही है। अंग्रेजों ने जो फूट डालो, राज करो की चाल चली थी, वही हो रहा।इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।