अपराध के खबरें

तिनपोखरिया क्षेत्र में मुहल्ले वासियों की एक आम सभा आयोजित की गयी

                 

आसीफ रजा

मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 फरवरी,20 ) । मुज़फ़्फ़रपुर शहर के वार्ड सं० 41 अंतर्गत रामबाग मुहल्ले के तिनपोखरिया क्षेत्र में मुहल्ले वासियों की एक आम सभा आयोजित की गयी। जिसमें सर्व सम्मति से रामबाग के तिनपोखरिया क्षेत्र में सड़क के किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय किया गया। साथ ही रामबाग के सामाजिक विकास पर चर्चा की गयी। इस बैठक में प्रिया संस्था और सिटीजन फ़ोरम संस्था के सदस्य भी शामिल हुए। जिन्होंने वृक्षारोपण और विभिन्न विकास सम्बन्धी कार्यों में मदद की घोषणा भी किया।
मोहल्ला वासियों ने मोहल्ला विकास समिति बनाने का निर्णय लिया। कमिटी का चयन अगले सप्ताह किया जाना है।
इस बैठक की अध्यक्षता लाल बाबू बैठा उर्फ मुखिया जी, वहीं संचालन संतोष पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन सुजित पटेल ने किया। आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live