जीरादेई/सिवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 )। जीरादेई के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध किशोर राय के आवास पर तितरा में शनिवार के दिन नवनिर्वाचित भाजपा उत्तरी जीरादेई मंडल अध्यक्ष प्रमोद राय की सम्मानित करने लिए, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे राष्ट्र सृजन अभियान द्वारा प्रमोद राय को सम्मानित किया गया। जिसमें राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार राय द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अवध किशोर राय ने भी माला पहनाकर प्रमोद राय को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामना व्यक्त किए। इस सम्मान समारोह मे उपस्थित उप मुखिया विकास राय बडे, राष्ट्र सृजन अभियान के युवा अनुमंडलीय संयोजक चितरंजन राय, राष्ट्र सृजन के जीरादेई व्यव्सायी मंच के अध्यक्ष मनोजकुमार, सचिव जयप्रकाश पटवा, दीपक कुमार सोनी,छोटू कुमार वर्मा के साथ बीडीसी सदस्य मृत्युंजय राय, अजय कुमार, मुकुल राय, अरुण राय, रैन्चो राय, सतेन्द्र ठाकुर आदि ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त किए। अंकित कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।