अपराध के खबरें

इमारते सरिया ने सर्वदलीय गैर एनडीए दलों का बैठक कर दिया लोगों को सीसीए एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध जागरूक करने का फरमान


कुणाल कुमार 

सहरसा/सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । सुपौल सदर बाजार के बसबिट्टी रोड स्थित वार्ड नं 18 के शाहीन बाग धरना स्थल पर गैर एनडीए दलों की एक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें इमारते सरिया के सचिव अबुल कासिम रहमानी सहित विभिन्न धर्म निरपेक्ष दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान देश के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई और एनआरसी सीसीए और एनपीआर के विरोध में सबों को मिलकर आवाज उठाने का अपील किया गया।साथ ही कहा गया कि इमारते सरिया ने लोगों से अपील किया है की किसी भी हाल में वे लोग इस काले कानून को लागू नहीं होने देंगे ।इमारते सरिया के काजिये सरियत अबुल कासिम रहमानी ने सभी विपक्षी दलों से आग्रह किया कि वे लोग भी बढ़ चढ़ कर सीसीए एनआरसी और एनपीआर के विरोध में उनका साथ दें ताकि इस काले कानून को लागू करने से रोका जा सके। कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live