समस्तीपुर, बिहारी ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनहीन है समस्तीपुर जिला प्रशासन । जिले म़े इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है । 03 फरवरी से है जिले के 67केंद्रों पर 60518 परीक्षार्थी देंगे । परीक्षा गौरतलब होगी जिला मुख्यालय में 48 केंद्र है । जिसमें लगभग 50 हजार परीक्षार्थी तथा उनके अभिभावक छात्र-छात्राओं की परीक्षा दिलाने आएंगे। ज्ञातव्य हो कि बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त इंटर परीक्षा को लेकर नए फार्मूले से काम कर रही है, जोकि परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को प्रवेश कर जाना है। जिले में संचालित निजी कोचिंग संस्थानों में जब दैनिक छुट्टी होती है तो जिला मुख्यालय की सड़कें कुछ मिनटों के लिए रुक जा जाता है या तो हजारों हजार परीक्षार्थी एक ही समय में भिन्न-भिन्न केंद्रों की ओर तय समय सीमा में पहुंचने की होड़ होगी । इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है और ना ही कोई रूट डायवर्ट कर अत्याधिक ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया है । जिससे ऐसा लगता है की छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनहीन है जिला प्रशासन समस्तीपुर। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।