सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20) । रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सारण - बनियापुर लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में एनएसएस इकाई द्वारा रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रचार्य डॉक्टर राजकुमार सिन्हा ने किया जहां इस दौरान एचआईवी और एड्स जैसे गंभीर रोग के होने के कारणों और सभी बचाव विषयों पर कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रेड रिबन क्लब के काशीनाथ राय द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं के बीच विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया गया। वहीं मौके पर उपस्थित प्रोफ़ेसर जलेश्वर पांडे एवं राजेंद्र ओझा के द्वारा भी इस जानलेवा रोग से बचाव के लिए सभी लोगों को जागरूक करने के हेतु सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित जागरूक किया गया।इस मौके पर अमित कुमार सिंह,मोहित कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, नेहा परवीन,नजमा परवीन,राहुल कुमार सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।