समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है । आए दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं । ताजा मामला समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना के नीरपुर की है,जहां अपराधियों ने दो युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया है । अपराधियों की गोलीबारी से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी । वहीं घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान सूरज कुमार सिंह, पिता लाला प्रसाद सिंह के रूप में की गई है । घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अपने घर से जैसे ही निकल सड़क पे टहल रहा था की पहले से घात लगाए अपराधियो ने उसे गोली मारकर फरार हो गए , गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तभी अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए । मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है ।वही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार बताना है कि मामला अभी स्पष्ट नहींं हो पाया है कि गोली किस कारण से मारी गयी है ,पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है । घटना की जानकारी मिली है । जांच किया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।