अपराध के खबरें

माली समाज के वरिष्ठ नेता की मां के श्राद्ध के मौके पर समाज के लोगों ने श्रद्धांजली सभा का आयोजित किया


समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 फरवरी, 20 ) । माली समाज के वरिष्ठ नेता की मां के श्राद्ध के मौके पर समाज के लोगों ने श्रद्धांजली सभा का आयोजित कर उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । 
 वैशाली जिला अंतर्गत जंदाहा प्रखंड के जंदाहा गांव में माली समाज के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार भक्ता जी के माता जी के श्राद्ध कर्म में वैशाली जिला के विभिन्न माली समाज के लोगों ने भाग लिया।और मृत आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर श्राद्ध कर्म में शामिल लोजपा नेता सह माली समाज की युवा नेता अजय मालाकार, अनिल भक्ता(जंदाहा) शत्रुघ्न भगत(बेलसर), उमेश भगत (जातीय सरदार)अशोक भगत (मुरौवतपुर) प्रशांत कुमार (मथुरा) सुनील मालाकार(महिसौर), अशोक भगत (मुखिया)अलीपुर, विनोद भगत(मुरौवतपुर) रामबाबू भगत, (पहाड़पुर तोई), डॉ शत्रुधन भगत(गराही), अजय भगत महनार, धीरज मालाकार, अभिषेक मालाकार महनार, सुनील भगत, प्रेमशंकर भगत(शिक्षक) बेलसर, अशोक भगत मुजफ्फरपुर, मुन्ना मालाकर पटना, नरेश भगत जंदाहा,कुणाल मालाकार, अनिल भगत महनार, शत्रुघ्न भगत (शिक्षक) महिसौर, उदय भगत मुजफ्फरपुर, विश्वजीत कुमार (शिक्षक), चीकू मालाकार, सरवन मालाकार, आदरणीय अभिभावक उमेश भगत,रिकी रंजन कुमार,लकी एवं अनेकों माली समाज के लोगों ने श्राद्ध कर्म में शामिल हुए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live