अपराध के खबरें

कन्हैया की सभा में भागीदारी को लेकर दिनभर जारी रहा जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा- सुरेंद्र


बुधवार को कन्हैया हाऊसिंग बोर्ड मैदान जितवारपुर में 11 बजे से करेंगे सभा को संबोधित

फेसबुक पर नाबालिग को उकसाकर कार्यक्रम में डर का माहौल बनाने वालों पर कारबाई करें प्रसाशन- माले


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर कॉलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड मैदान जितवारपुर में बुधवार को 11 बजे से कॉमरेड कन्हैया जन गण मन यात्रा के दौरान संविधान बचाओ देश बचाओ सभा को संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आज दिन भर शहरी एवं शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम किया गया। टीम में सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावे मोहम्मद सगीर, मनोज शर्मा, मिथिलेश कुमार, नाथो साह, मोहम्मद लाल आदि भी शामिल थे। मौके पर सुरेन्द्र ने बताया इस कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी होगी। इसमें छात्र, युवा संगठनों, वामदलों के अलावे राजद, रालोसपा, वीआईपी, हम, कांग्रेस आदि पार्टियों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
   नाबालिग को फेसबुक पर उकसाकर कार्यक्रम में डर का माहौल बनाने वाले पर कारबाई करने की मांग भी माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले दिनों के लिए खराब परम्परा की शुरूआत होगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live