शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । नियोजित शिक्षकों की बीआरसी भवन पर जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल को शिवाजी नगर प्रखंड आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, शिक्षक संघ के नेता कुमार रवि, अशोक कुमार साहू एवं भूतपूर्व मंत्री माननीय गजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी श्रीमती डॉक्टर उर्मिला सिन्हा ने आज अपना समर्थन दिया । इसके साथ ही हड़ताली शिक्षकों को संवोधित करते हुऐ कहाँ की शिक्षकों की मांग जायज है । सरकार इनकी मांगों पर विचार करते हुऐ समान काम के बदले समान वेतनमान देने की प्रक्रिया शुरू कर शिक्षकों को मान सम्मान देने का काम करें । अन्यथा सड़क से लेकर गांव के गलियारों तक सरकार की ढपोरशंखी वादे को शिक्षक रखने का काम करेंगे । आज इनलोगों की हड़ताल के वजह से स्कूलों में पठन पाठन ठप पड़ गया है । जिसका जिम्मेवार बिहार सरकार है । पुनीत कुमार मंडल की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।