अपराध के खबरें

समस्तीपुर में भारत बंद सफल एवं असरदार रहा

                            
राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत सातनपुर चौक पर भीम आर्मी व वतन विकास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में भारत बंद का आयोजन किया गया । कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाया । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर में भीम आर्मी एवं विकास संगठन द्वारा आयोजित भारत बंद पूर्णतया सफल रहा । पूरे भारत में बंद को लेकर अन्य दलों एवं सामाजिक संगठनों ने भी पुरजोर समर्थन का ऐलान किया तथा बंद को सफल बनाने में इन संगठनों ने अपनी अपनी पुरजोर शक्ति लगा दी । इसके कारण ही यह बंद सफल हुआ । मालूम हो कि यह बंदी एनआरसी, सीएए, एनपीआर के विरोध  के साथ-साथ दलित आरक्षण को समाप्त करने के सरकारी प्रयास के विरोध में आयोजित किया गया । बंद की अध्यक्षता कर रहे वतन विकास संगठन द्वारा नेशनल हाईवे 28 के सातनपुर चौक पर एक  विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया। वतन विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजारूल हक "सहारा" अधिवक्ता हाई कोर्ट  पटना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायपालिका को अपनी  गरिमा बनाए रखना चाहिए । श्री सहारा ने कहा कि हालिया दिनों में सुप्रीम कोर्ट से आए आदेशों से भारत की जनता काफी आत्मीय दुखी है एवं न्यायपालिका पर से आम जनों का भरोसा उठ रहा है । जो कि एक चिंताजनक स्थिति है । वहीं संगठन के प्रदेश सचिव सैयद जफर अंसारी ने सभा को सूचित  करते हुए हजारों लोगों को बताया कि भारत की केंद्रीय सरकार देश में मनुस्मृति लागू करने की ओर बढ़ रही है और सरकार का यह काम देश को तोड़ने वाला हो रहा है । जिसके विरोध में यह बंद आयोजित किया गया है । अगर इससे भी सरकार नहीं चेतती है तो इसके साथ ही आने वाले दिनों में और विस्तार रूप से उग्र आंदोलन किया जाएगा । वहीं संगठन के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मो०मशरुर आलम "बौआ" के साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मुस्लिम, दलित व ओबीसी समुदाय को एकजुट होकर फांसीवादी, सामंतवादी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आहवान किया। इस मौके पर मो० इम्तियाज, मुखिया राजकुमार पासवान, मो० महताब आलम, मो० अफरोज इत्यादि मौजूद थे ।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live