समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में हुए सड़क दुर्घटना में घायल अनिल पंडित की मौत पटना में ईलाज के दौरान हो गयी है । समस्तीपुर प्रखंड के हरपुर एलौथ निवासी अनिल पंडित की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तथा पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना प्रकट किया। मृतक के परिजनों ने माननीय विधायक को रोते बिलखते सारी वृत्तांत सुनाई। मृतक अनिल के दोनों अबोध बच्चे नन्ही सी मूर्ति एक टक से औरों के बीच अपनों को निहार रहे थे । फूल की तरह कोमल मस्तिष्क नन्हीं सी आंखें शायद भीड़ में तलाश रहा था अपने पापा को। इस संवेदनशील हृदय विदारक दृश्य को देख माननीय विधायक के आंखें आंसू से भर आई । मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस तरह की घटना काफी दुखद होती है l उन्होंने कहा कि इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है। दुख की घड़ी में मैं आपके साथ खड़ा हूँ l जब भी कोई जरूरत हो हम इस शोक संतप्त परिवार के लिए सदैव हाजिर हैं l मौके पर समाजसेवी प्रमोद पंडित, राकेश यादव, योगेंद्र पंडित, एहसानुल हक चुन्ने आदि भी उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।